महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल बारिश के कारण रद्द हो गया है। भारतीय टीम पहली बार फाइनल में पहुंच गई है। टीम का फाइनल मुकाबला 8 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से होगा। आईसीसी के नियमानुसार- मैच रद्द होने पर भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप रहने के कारण फाइनल में पहुंची। ग्रुप-ए में भारत सभी 4 मैच जीतकर शीर्ष पर रहा था। जबकि इंग्लैंड ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर थी। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 00 रन से हरा दिया।
पहला सेमीफाइनल रद्द होने के बाद भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर और इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट ने निराशा जाहिर की। कहा- सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे होना चाहिए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को ही सेमीफाइनल के लिए रिजर्व-डे की मांग की थी, जिसे आईसीसी ने ठुकरा दिया। रिजर्व-डे सिर्फ फाइनल के लिए रखा गया है।
MATCH ABANDONED
For the first time in their history, India have qualified for the Women's #T20WorldCup final
टीम इंडिया पहला फाइनल खेलेगी
अब तक 6 वर्ल्ड कप खेले गए हैं। भारतीय टीम कभी फाइनल में नहीं पहुंच सकी। टीम इंडिया ने तीन बार 2009, 2010, 2018 में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार खिताब जीता है।
मैच रद्द होने से दोनों कप्तान निराश
कप्तान हरमनप्रीत ने सेमीफाइनल रद्द होने पर निराशा जाहिर की। कहा, “मौसम की वजह से मैच रद्द होने से निराशा हुई। लेकिन, नियमों का पालन तो जरूरी है। मुझे लगता है कि भविष्य में सेमीफाइनल के लिए भी रिजर्व डे होना चाहिए। हमें शुरू से पता था कि ग्रुप स्टेज में हर मैच जीतना होगा। अगर हम एक भी मैच गंवा देते तो सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाते। इसका श्रेय टीम को जाता है। शेफाली और स्मृति ने अच्छी शुरुआत दी। उम्मीद है वो फाइनल में भी यही फॉर्म दोहराएंगी। अच्छी शुरुआत मिलना जरूरी है। सबसे छोटे फॉर्मेट में वापसी करना मुश्किल होता है। मैं मानती हूं कि मैं और मंधाना बहुत अच्छा नहीं खेल पाए लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने बेहतर जिम्मेदारी निभाई। हम पहली बार फाइनल में पहुंचे हैं। वहां भी हम अपना सर्वश्रेष्ठ खेलने की कोशिश करेंगे।”
Congratulations to the Indian Women's team on qualifying for the @T20WorldCup final. We are proud of you girls and wish you all the luck for the finals.
@BCCIWomen
सफर का यह अंत निराशाजनक
मैच रद्द होने से इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट बेहद निराश हैं। उनकी टीम पॉइंट्स कम होने की वजह से बाहर हो गई। हीदर ने कहा, “यह बहुत निराशाजनक है। हम नहीं चाहते थे कि हमारा वर्ल्ड कप का सफर इस तरह खत्म हो। मैं चाहती हूं कि विश्व कप सेमीफाइनल में रिजर्व डे जरूर होना चाहिए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार हमें बहुत महंगी पड़ी। टीम देर से फॉर्म में आई लेकिन अब बहुत अच्छा खेल रही थी। साराह ग्लेन और सोफी के अलावा मैडी ने भी बेहतरीन बैटिंग की।”
सबसे ज्यादा रन के मामले में शेफाली तीसरे नंबर पर
इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड की नताली स्काइवर ने 4 मैच में 67.37 की औसत से सबसे ज्यादा 202 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की ही कप्तान हीदर नाइट हैं, जिन्होंने 4 मैच में 64.33 की औसत से 193 रन बनाए। भारतीय ओपनर 16 साल की शेफाली वर्मा 161 रन के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं। उनका औसत 40.25 का रहा है। इस प्रदर्शन की बदौलत शेफाली आईसीसी टी-20 रैंकिंग में 19 स्थान की छलांग लगाकर टॉप पर पहुंच गईं। उनके 761 पॉइंट हैं।
Heather Knight jokes
"Lessons are to win the first game I guess"https://es.pn/2TEQNyX | #T20WorldCup
पूनम यादव के सबसे ज्यादा विकेट
टूर्नामेंट में भारतीय स्पिनर पूनम यादव 4 मैच में 9 विकेट लेकर शीर्ष पर हैं। इस दौरान उनका औसत 9.88 का रहा है। इंग्लैंड की आन्या स्रब्सोल दूसरे और तीसरे नंबर पर सोफी एक्लेस्टोन हैं। दोनों गेंदबाजों ने 4 मैच में 8-8 विकेट हासिल किए हैं। दोनों में आन्या का औसत सबसे अच्छा 10.62 और सोफी का 6.12 का रहा है।
टूर्नामेंट में भारत 150 का स्कोर नहीं बना पाई
ग्रुप मुकाबलों में भारत ने सभी चार मैच जीते हैं। टीम ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 17, दूसरे में बांग्लादेश को 18, तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 3 रन से हराया था। चौथे मैच में श्रीलंका पर 7 विकेट से जीत दर्ज की। टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 132, बांग्लादेश के खिलाफ 142 और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन बनाए। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ टीम ने चेस करते हुए 14.4 ओवर में 116 रन बनाए।
मंधाना-हरमनप्रीत का प्रदर्शन सबसे खराब
इस टूर्नामेंट में कप्तान हरमनप्रीत कौर और ओपनर स्मृति मंधाना का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है। मंधाना 3 मैच में सिर्फ 38 रन बना सकीं। 17 रन उनका हाईएस्ट रहा। हरमनप्रीत ने 4 मैच में 26 रन बनाए। 15 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। शेफाली वर्मा ने 4 मैच में टीम की ओर से सबसे ज्यादा 161 रन बनाए हैं। औसत 40 का है। जेमिमा रोड्रिग्ज ने 85 और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 83 रन बनाए हैं।