पुलिस की पिटाई से किसान की मौत पर एक्शन; जबलपुर एसपी का तबादला, एसआई समेत छह पुलिसकर्मी सस्पेंड

जबलपुर के गोराबाजार थाना क्षेत्र में पुलिस की पिटाई से किसान की मौत के मामले में सरकार ने एसपी जबलपुर अमित सिंह का तबादला कर दिया है। उनकी जगह सिद्धार्थ बहुगुणा को जिले का नया एसपी बनाया गया है। वहीं, इस मामले में एसआई समेत छह पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। घटना 16 अप्रैल की रात की है, जिले के मंडला रोड स्थित तिलहरी निवासी किसान बंशी कुशवाहा खेत में बंधी गाय को चारा देकर लौट रहा था, तभी वहां पहुंचे पुलिस कर्मियों ने किसान से जुआं खेलने वालों का अड्डा पूछा, किसान ने नहीं बताया तो उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, घायल किसान ने रविवार को रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। घटना की जानकारी एसपी अमित सिंह को लगी तो उन्होंने गोराबाजार थाना में पदस्थ दोषी उप निरीक्षक आलोक सिंह, प्रधान आरक्षक मुकेश पटारिया और आरक्षक राकेश सिंह, गुड्डू सिंह, बृजेश और आशुतोष को निलंबित कर दिया।



जबलपुर एसपी अमित सिंह का तबादला कर दिया गया है। 


मौत के पहले किसान ने बताया- मुझसे पूछा जुआं कहां चलता है और मारने लगे 
तिलहरी गांव किसान बंशी कुशवाहा ने मौत से पहले बताया कि 16 अप्रैल की रात में वह अपने खेत में बंधी गाय को चारा पानी देकर घर लौट रहा था, उसी समय थाना गोराबाजार की पुलिस तिलहरी पहुंची, उन्होंने मुझसे पूछा कि यहां पर जुआं कहां खेला जा रहा है, चलो बताओ। किसान ने इसकी जानकारी होने से इनकार कर दिया तो पुलिस वालों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।वह तब तक उसे पीटते रहे, जब तक कि वह बेहोश नहीं हो गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने किसान को एक निजी अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। जहां रविवार की रात उपचार के दौरान किसान की मौत हो गई। 


Popular posts
इटली में 24 घंटे में 969 लोगों की मौत, यहां अब तक 51 डॉक्टरों ने भी जान गंवाई; अमेरिका में 24 घंटे में 18 हजार नए मामले
Image
महिलाओं के मुकाबले पुरुषों पर संक्रमण का खतरा ज्यादा, कोरोना से मरने वालों में 70% से ज्यादा पुरुष
अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो पर तस्करी का आरोप लगाया, गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 112 करोड़ रु. के इनाम की घोषणा
शिवराज की सरकार में 5 मंत्री: नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल, मीना सिंह ने शपथ ली; सिंधिया खेमे से तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत भी मंत्री बने
Image